देवरिया के पथरदेवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा देवघाट में बुधवार सुबह एक अजगर ने बकरी के बच्चे पर हमला कर दिया। ग्रामीणों की सूझबूझ से बच्चे की जान बचाई गई, जिसके बाद वन विभाग ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। यह घटना गांव के बाहर स्थित एक पोखरी किनारे हुई। गांव की एक महिला अपनी बकरियों को चराने ले गई थी, तभी एक विशाल अजगर ने अचानक बकरी के बच्चे को जकड़ लिया। अजगर को देखकर महिला घबरा गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी। महिला की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए लगभग 10 फुट लंबे अजगर को डंडों की मदद से हटाया और बकरी के बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। इस प्रयास से बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन अजगर पास की झाड़ियों में छिप गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी गई। कांस्टेबल छोटे लाल कुशवाहा और चालक आर. यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने स्थिति का आकलन करते हुए तुरंत वन विभाग से संपर्क किया और उन्हें घटनास्थल पर बुलाया। गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम देवघाट गांव पहुंची। टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को जाल की मदद से सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद अजगर को वन विभाग अपने साथ ले गया, जिससे गांव में फैली दहशत समाप्त हुई। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से आसपास के जंगल और पोखरों में जंगली जीवों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से नियमित गश्त की मांग भी की है।
https://ift.tt/3Udw56H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply