DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिल भारतीय सेना के जिलाध्यक्ष विश्वजीत AIMIM में शामिल:प्रयागराज में महानगर अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई, खुद को ओवैसी से प्रभावित बताया

प्रयागराज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा आयोजित एक विशेष सदस्यता कार्यक्रम में स्थानीय राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया। अखिल भारतीय सेना के जिला अध्यक्ष और जाने-माने पार्श्व गायक विश्वजीत प्रताप सिंह ने अपने सहयोगी लियाकत हुसैन एडवोकेट के साथ AIMIM की सदस्यता ग्रहण की। दोनों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया। AIMIM प्रयागराज महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद ने दोनों नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि ओवैसी साहब की राजनीति समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने की सोच पर आधारित है, और वे इसी विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का भरोसा दिलाया। लियाकत हुसैन एडवोकेट ने कहा कि AIMIM समाज के सभी वर्गों की आवाज़ बनकर उभर रही है। उन्होंने संगठन को मजबूती देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद ने बताया कि नए सदस्यों के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा मिल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों नए सदस्यों का अनुभव और सामाजिक जुड़ाव पार्टी को शहर में नई दिशा और गति प्रदान करेगा। अफ़सर महमूद ने आगे कहा कि AIMIM शहर की बुनियादी सुविधाओं, बेरोज़गारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने आने वाले दिनों में संगठन का और विस्तार करने की योजना भी बताई। इस कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री सैय्यद इरशाद आलम, इफ्तेखार अहमद, अदीब अली, ज़ुबैर अहमद, जहूर खान, मोहम्मद शाहनवाज, एजाज़ अहमद नक़वी, रियाज़ुल हक़ चौधरी, सैय्यद अशरफ, मोहम्मद नसीम गुड्डू, मोहम्मद हसन और सैफ अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संगठन को और मज़बूत करने का संकल्प लिया।


https://ift.tt/S1Yr0U4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *