DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिलेश यादव को मेरठ का कोट पसंद आया:जिला पंचायत सदस्य से पूछा- भैया हमें भी सिलवा दो ऐसा, कौन सिलता है

मेरठ में सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे। वहां अखिलेश यादव ने सम्राट के ब्लैक कोट की खूब तारीफ की है। यह भी कहा कि भैया कहां से सिलाते हो, हमारे लिए भी एक सिला दो। इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर चले गए। इससे पहले अखिलेश यादव ने सम्राट से 2 बार कहा- मेरे लिए भी लेकर आना तुम। इससे यह साफ हो गया कि उन्हें यह कोट काफी पसंद आया। यह मुलाकात अखिलेश के करीबी संबंधों और कार्यकर्ताओं से उनके अच्छे तालमेल को भी दिखाती है। विद्यार्थी खादी भंडार से लिया कोट
सम्राट मलिक ने बताया- यह कोट मैंने 2 दिन पहले ही मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से खरीदा था। इसके बाद आज इसे पहली बार पहनकर अखिलेश यादव से मिलने गया था। उन्होंने कोट की तारीफ की और खुद के लिए भी एक कोट मांगा। मेरे पिताजी भी वहीं से कोट लेते हैं
सम्राट ने बताया- जब छात्र राजनीति से मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, तभी से मैं अपने कपड़े विद्यार्थी खादी भंडार से लेता हूं। मेरे पिताजी वकील हैं। पहले हम उनके साथ ही वहीं से कपड़ा खरीदने जाते थे। उसके बाद से मैं कुर्ते, जैकेट और कोट वहीं से ही खरीदता हूं। अखिलेश के लिए जल्द ही लेकर जाऊंगा कोट
सम्राट ने कहा- अखिलेश यादव मेरे नेता हैं। उनको मेरा कोट पसंद आया। इसलिए मैं जल्द ही उनके लिए भी ऐसा ही कोट लेकर जाऊंगा। उनको गिफ्ट करूंगा। मेरठ में विद्यार्थी खादी भंडार से ज्यादातर राजनीतिक लोग अपने कपड़े खरीदते हैं। अब पढ़िए अखिलेश-सम्राट के बीच हुई बातचीत अखिलेश यादव दिल्ली में लोकसभा के बाहर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे। तभी उनके पास जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक आ गए। सम्राट- नमस्ते भैया… अखिलेश- नमस्ते, तुम्हारा कोट बहुत अच्छा है। सम्राट- जी भैया। अखिलेश- हमको भी सिलवा दो एक। सम्राट- जी भैया, जरूर। अखिलेश- कहां से सिलवाते हो ये। सम्राट- मेरठ के विद्यार्थी खादी भंडार से। इसके बाद अखिलेश मुस्कराते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। सम्राट सिवालखास विधानसभा से चाहते हैं टिकट
जिस जिला पंचायत सम्राट मलिक के कोट की अखिलेश यादव ने तारीफ की, वह मेरठ की सिवालखास विधानसभा से भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। कुछ समय पहले अखिलेश सम्राट के घर पर भी आए थे। ऐसे में इस प्रकार तारीफ होने से उन्हें टिकट मिलने को लेकर तेज हो गई हैं। अब जानिए सम्राट मलिक के बारे में 2014 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता था
साल-2020 में सम्राट मलिक ने 25 साल की उम्र में सपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। वह वार्ड नंबर- 14 के जिला पंचायत सदस्य हैं। सम्राट 2014 में डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, सम्राट की जन्मतिथि 10 जुलाई, 1996 है। ऐसे में सम्राट जिले में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य बन गए थे। सम्राट पर 14 आपराधिक मामले दर्ज
सम्राट मलिक की सपा के विरोधी पार्टी के कार्यक्रमों में कभी काले झंडे दिखाने, तो कभी बखेड़ा करने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी करती रही है। कभी घर में नजरबंद किया, तो कभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही हिरासत में लेकर 24-24 घंटे थाने में रखा। उन पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 से ज्यादा बार गिरफ्तारी हो चुकी है। ———————- ये खबर भी पढ़ें…. मगरमच्छ के जबड़े से निकलकर भागा बाघ, नदी के किनारे आया, बिजनौर में दूर से बैठकर निहारता रहा बिजनौर में बाघ ने मगरमच्छ के हमले से अपनी जान बचा ली। बाघ नदी किनारे पानी पीने गया था। घात लगाए मगरमच्छ ने पानी के अंदर से उस पर छलांग लगा दी। बाघ ने पलक झपकते ही अपने कदम पीछे कर लिए। ऐसे उसकी जान बच गई। बाघ थोड़ी देर के लिए सहमा और दूर जाकर बैठ गया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/Q1Z9wPS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *