मऊ जिले के घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के पैतृक गांव दादनपुर अहिरौली में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव समेत कई नेता पहुंचेंगे। वे यहां सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सुधाकर सिंह तीन बार विधायक रह चुके थे। उनका निधन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था। उनके निधन के बाद से ही उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले, 1 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और गोंडा से भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की थी। सुधाकर सिंह के निधन के बाद से ही उनके पैतृक आवास पर सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के नेताओं सहित आम लोगों का लगातार आना-जाना जारी है। बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
https://ift.tt/Vk5nKdW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply