DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिलेश बोले- AI से रोकी जा सकती है बिजली चोरी:भाजपा SIR से NRC जैसा खेल कर रही, हैदराबाद में डोसे का स्वाद लिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि SIR एनआरसी का बैकडोर तरीका है। भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर विरोधी वोटरों के नाम काट रहे हैं। जहां भाजपा हारती है, वहां वोट काटे जा रहे हैं। यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा वोट कटने का खतरा है। सरकारें आती-जाती हैं। लेकिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हैरेसमेंट नहीं होना चाहिए। बीजेपी नहीं हटेगी तो पॉल्यूशन नहीं हटेगा, पॉल्यूशन हटाने के लिए बीजेपी को हटाना जरूरी है। अगर आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ दें तो लोगों को तकलीफ नहीं होगी। लेकिन केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है। एसआईआर की एक्सरसाइज वोट जोड़ने के लिए होनी चाहिए, काटने के लिए नहीं। अखिलेश की कही गई 5 बड़ी बातें पढ़िए… 1. लोगों को एआई से जोड़ने की जरूरत अखिलेश यादव शनिवार को हैदराबाद में विजन इंडिया एआई समिट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देश बनाना है तो डेमोग्राफिक डिविडेंड में आने वाली चुनौतियों पर विचार करना पड़ेगा। स्टार्टअप का इको सिस्टम तैयार करना पड़ेगा। देश में सबसे बड़ी चुनौती गरीबी है। नौजवानों को नौकरी और रोजगार कैसे मिले, इसके लिए कार्यक्रम और नीतियां बनानी पड़ेंगी। भारत में अभी भी गांव की आबादी 70 फीसदी है। गांव के लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कैसे जुड़े, तकनीक का लाभ उन तक कैसे पहुंचे, यह बड़ी चुनौती है। डिजिटल डिवाइड को लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़े पैमाने पर काम किया। हमारी सरकार के दौरान यूपी में छात्र-छात्राओं को लाखों की संख्या में लैपटॉप बांटा गया था। हम उत्तर प्रदेश में एचसीएल को लेकर आए। उन्हें आधारभूत ढांचा दिया पॉलिसी से जोड़ा। अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को एआई जोड़ने में सफल हो गए तो बड़ा बदलाव आएगा। 2. यूपी के जितना बड़ा डेटा, रिस्पांस सिस्टम कहीं नहीं हैदराबाद में सबसे पहले 108 एम्बुलेंस शुरू हुई थी। हमने प्रोफेसर वेंकट को साथ लेकर यूपी में 108 एम्बुलेंस योजना की शुरुआत की। यूपी बड़ी आबादी वाला राज्य है। हमने यूपी में सबसे अच्छा 108 एम्बुलेंस का ढांचा तैयार किया। उसके साथ-साथ पुलिस रिस्पांस सिस्टम डायल 100 तैयार कराया। प्रोफेसर वेंकट यूपी के अधिकारियों को न्यूयॉर्क लेकर गए। न्यूयॉर्क पुलिस की कार्य प्रणाली को देखकर उसके अनुसार यूपी डायल 100 का ढांचा तैयार किया गया। डेटा और तकनीक के साथ पुलिस का इतना बड़ा रिस्पांस सिस्टम कहीं नहीं है। भविष्य में एआई का ऐसा सिस्टम बनाना पड़ेगा, जिससे उसका अच्छा यूज हो। मिसयूज न हो। यह बड़ी चुनौती है। एआई कृषि क्षेत्र किसानों और खाद्य सुरक्षा में बड़ा योगदान दे सकता है। ड्रोन टेक्नालॉजी सैटेलाइट इमेज का सही से प्रयोग किया जाए तो किसान को बड़ा लाभ होगा। उसकी चुनौतियां कम होंगी। 3. गांवों में मदद के लिए AI की बड़ी भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है। समय पर बीमारी की जानकारी नहीं मिल पाती है। संसाधन नहीं रहता है। ऐसे में एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। टेली मेडिसिन के द्वारा मरीजों की मदद हो सकती है। मरीजों की मदद कर सकते है। पीएचसी में एआई तेली मेडिसिन की मदद से इलाज हो सकता है। यूपी का तेजी से शहरीकरण हो रहा है। शहरों का अच्छा होना जरूरी है तभी जीवन स्तर बेहतर होगा। यूपी में एक्सप्रेस-वे का सबसे अच्छा ढांचा दिया लेकिन अन्य जगहों पर टोल पर अभी भी लोगों का समय खराब हो रहा है। यातायात सिस्टम, बिजली के क्षेत्र में एआई का प्रयोग हो सकता है। स्मार्ट टोल बनाना चाहिए। इससे रूकना नहीं पड़ेगा। 4. ई-कचरे के लिए कोई नीति नहीं इसी तरह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, वेस्ट कलेक्शन में एआई का प्रयोग करने से सुधार होगा। इधर देखा जा रहा है इलेक्ट्रानिक कूड़ा बढ़ता जा रहा है। इस पर कोई नीति नहीं बनी है। इस वजह से डिस्पोजल बड़ी समस्या है। शहरों में यातायात सुधारने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर करना पड़ेगा। तकनीक का इस्तेमाल कर भीड़भाड़ वाले इलाकों को चिह्नित कर सकते हैं। शहरों के ओवर ऑल डेवलपमेंट में एआई बड़ा रोल प्ले कर सकता है। इधर यूपी में ऑनलाइन स्कैम और साइबर फ्राड तेजी से हो रहा है। एआई जनरेटेड वीडियो आ रहे है। लोग डीप फेक, एआई जनरेटेड वीडियों को सच मान लेते हैं। एआई के दुरूपयोग से बचाना भी बड़ी चुनौती है। चुनाव के समय राजनैतिक दलों और नेताओं को लोग नुकसान पहुंचा सकते है। 5. रामेश्वरम कैफे में केटीआर के साथ किया लंच अखिलेश ने तेलंगाना के बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) से मुलाकात की। आज KTR के साथ हैदराबाद के मशहूर रामेश्वरम कैफे में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लंच भी किया, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। अखिलेश ने बीआरएस नेताओं से पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन सकारात्मक दृष्टिकोण जरूरी है।


https://ift.tt/Vxh5tQW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *