योगी सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव गुरुवार को भदोही पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में क्रिकेट मैच रद्द होने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि क्रिकेट मैच खराब मौसम के कारण रद्द किया गया था। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भगवान और प्रकृति को चुनौती नहीं दे सकता। मंत्री ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि क्या उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कभी मौसम खराब नहीं हुआ था, या उन्होंने बारिश, कोहरा और बर्फबारी रोक दी थी। उन्होंने अखिलेश यादव को सोच-समझकर बयान देने की सलाह दी। अखिलेश यादव के बयान हमेशा नकारात्मक राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव की टिप्पणियों को अनर्गल बयानबाजी करार दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश कभी ईवीएम खराब होने की बात करते हैं, तो कभी ‘स्मॉग’ जैसे मुद्दों पर सवाल उठाते हैं, जबकि 2003 में भी ऐसे हालात बने थे। गिरीशचंद्र यादव ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के बयान हमेशा नकारात्मक होते हैं। कभी कहते हैं कि विकसित भारत नहीं बन सकता और कभी आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का देश और प्रदेश के प्रति दृष्टिकोण केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित है। जबकि भाजपा सेवा, सुशासन और समर्पण की नीति पर कार्य कर रही है। “वरासत और विरासत” के आधार पर मिली अखिलेश को सत्ता राज्यमंत्री ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल (2012–2017) के दौरान हुए चुनावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में, जब प्रदेश की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था सपा सरकार के अधीन थी। तब भी भाजपा ने 73 सीटें जीतीं। इसी तरह 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों ने 325 सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई। गिरीशचंद्र यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय मायावती और अखिलेश यादव का गठबंधन भी भाजपा को नहीं रोक सका। वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव के साथ आने के बावजूद भाजपा ने फिर से सरकार बनाई। उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव को कभी जनता का सीधा जनादेश नहीं मिला। उनके अनुसार, अखिलेश को सत्ता “वरासत और विरासत” के आधार पर मिली है और भविष्य में भी उन्हें जनादेश नहीं मिलेगा।़ दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने भदोही के धसकरी गांव में प्रधान की शिकायत करने वाले समाजसेवी कमलाकांत दुबे की कार से कुचलकर की गई हत्या के मामले में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/xT2iUpr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply