पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीजेपी, चुनाव आयोग और प्रशासन पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि SIR का मतलब है, ज्यादा से ज्यादा विपक्ष के वोट काट देना, और यही प्रयोग बीजेपी हर चुनाव में कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भी इसी फार्मूले से विपक्ष के वोट काटे गए और सांसद “गलत चुने गए” हैं। अखिलेश ने कटाक्ष किया कि “जो SIR हो रहा है, उससे बीजेपी वाले ही घबरा गए हैं।” उन्होंने दावा किया कि पिछली लोकसभा में बीजेपी हार चुकी है और अब बंगाल चुनाव जीतने की जुगत में है। “बिहार में जो प्रयोग किया, उसका पॉजिटिव रिजल्ट मिला” अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी ने वोट-कटवा प्रयोग किया था और इसका परिणाम उसके पक्ष में गया। घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरा
“दिल्ली में सरकार तुम्हारी है, लिस्ट तुम्हीं बताओ। यूपी में कोई घुसपैठिया मिलेगा नहीं… लेकिन वोट जरूर कटवाएंगे।” ये गाने-बजाने वाले लोग’ सांसद मनोज तिवारी के डॉलर वाले बयान पर अखिलेश ने तीखा कटाक्ष किया कि“ये लोग गाना-बजाना करने वाले हैं, ऐसी बातें न करें।” उन्होंने कहा कि डॉलर बढ़ने से देश के व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है और सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है। कोडिन सिरप केस ‘बुलडोजर का ड्राइवर भाग गया’ कोडिन सिरप मामले पर अखिलेश ने कहा- “जिन्होंने बच्चों को यह जहरीला सिरप पिलाया, उन्हें जेल भेजो। बुलडोजर लगा दो। लेकिन लगता है बुलडोजर का ड्राइवर भाग गया है और चाबी खो गई है, क्योंकि इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं।” ‘बीजेपी राष्ट्रवादी नहीं, राष्ट्र-विवादी’ अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चुनाव इमोशन से लड़ती है और समाज को बांटने का काम करती है। “इन्हें विजन नहीं, डिवीजन चाहिए। महंगाई-बेरोजगारी पर इनके पास कोई जवाब नहीं।” रूस-पुतिन पर बयान- ‘11 साल बाद जगी बीजेपी’ रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा पर अखिलेश ने कहा- “रूस हमारा पुराना भाई है, लेकिन बीजेपी 11 साल बाद जगी कि रूस हमारा मित्र है। काम उनका, फायदा हमारा—ऐसा कुछ नहीं। हमने तो अपना कारोबार ही उन्हें दे दिया।” केशव प्रसाद मौर्य पर तंज-‘कुर्सी चाहिए, इसलिए बौखलाए हैं’ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश बोले- “उन्हें कुर्सी चाहिए। इसलिए कुछ भी बयान देते रहते हैं।” “उद्योगपतियों के आगे सरकार झुक रही”- इंडिगो विवाद पर टिप्पणी इंडिगो फ्लाइट विवाद पर उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपति सरकार पर हावी हो जाते हैं। “जिन्होंने इलेक्ट्रोल बॉन्ड दिए, वही अब हिसाब मांग रहे हैं।” लेखपालों की मौत- एक करोड़ और नौकरी देने की मांग अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से अपील की कि ड्यूटी के दौरान मरे लेखपालों के परिजनों को 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।
https://ift.tt/NT0DyPW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply