DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिलेश का चैलेंज-कोडीन भइया पर बुलडोजर चलवाकर दिखाएं:योगी को शायरी में जवाब- चेहरा न पोछा गया तो आइना तोड़ दिया

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कोडीन कांड में जितने भी लोग शामिल हैं उन सब पर बुलडोजर चलना चाहिए। कहा-जिनको सपा का बता रहे हैं; कालीन भइया, कोडीन भइया सब पर बुल्डोजर चलना चाहिए। शायराना अंदाज में कहा, ‘यही कसूर रहा इनका दिखाने को औरों के बच्चे गोद में खिलाते रहे, पैसों की लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे..जब खुलने लगा राज इनका तो इल्जाम औरों पर लगाते रहे।’ दरअसल, एक दिन पहले सीएम योगी ने कोडीन माफिया के सपा कनेक्शन का दावा किया था। पढ़िए अखिलेश यादव की प्रमुख बातें… 1-सब पर चलना चाहिए बुलडोजर सपा मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा- एक तस्वीर दिखाकर वह समाजवादी पार्टी से जोड़ रहे हैं। सपा की ओर से मांग करता हूं कि जो-जो माफिया है, उन पर बुलडोजर चलना चाहिए। सपा की ओर से मांग करता हूं कि जो जो माफिया है उस पर बुल्डोजर चलना चाहिए।जिनको सपा का बता रहे हैं; कालीन भइया, कोडीन भइया..जितने लोग हैं उन सबपर बुल्डोजर चलना चाहिए। सवाल देश के प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र का है, वहां यह नेटवर्क चल रहा था। अगर वह समाजवादी पार्टी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने दिखाई है, जिसका कई हजार फीट में घर है। उसकी वैल्यूएशन करने वाले भाग गए। 2- अधिकारियों का नेक्सस भी सामने आना चाहिए अखिलेश ने कहा- अधिकारियों का नेक्सस है और उनके बीच जो लड़ाई है उसकी वजह से भी जनता को कोडीन कांड की सच्चाई पता लग रही है। अगर कानपुर का अखिलेश दुबे की कोई जान बचा रहा है तो यही समाजवादी पार्टी जिसकी वजह से उसकी जान बची है। पूरी सरकार लगी है कि उसको और कैसे बचाया जाए। यूपी में तो कमाल चल रहा है। 3- 36 जिलों में कोडीन भैया ही हैं… अखिलेश यादव ने कहा- सरकार बेहतर बताएगी कि जो लोग इसमें शामिल हैं वो कोडीन भैया हैं क्या? बड़ी लंबी सूची है। 36 जिलों में 128 एफआईआर हुई हैं। उसमें सभी कोडीन भैया ही हैं। अगर हम स्टोरी को फॉलोअप करें कि यूपी में एक ट्रक के पकड़े जाने से अंतरराष्ट्रीय कफ सिरप रैकेट का कैसे पता चला। यूपी में 3.5 करोड़ का सिरप पकड़ा गया। 36 जिलों में 118 से अधिक एफआईआर दर्ज हुईं। कई तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। क्या हम तस्वीरों को ही सब कुछ मान लें? मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है तो मेरी तस्वीर मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के साथ भी है। मेरी और मुख्यमंत्री की तस्वीर देखेंगे तो माफिया किसको पाएंगे? लगता है कि कैमरों पर धूल लग गई है। यही कसूर रहा इनका दिखाने को औरों के बच्चे गोद में खिलाते रहे, पर पैसों के लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे। यही कसूर इतना कि अपनों को हर हाल में बचाते रहे। उनके गुनाह छिपाते रहे। जब इनका राज खुलने लगा तो इल्जाम औरों पर लगाते रहे। यही कसूर रहा इनका पहनकर लिबास शराफत का, लोगों के ऐतबार में सेंध लगाते रहे। गिराकर औरों के घर–मकान और दुकान, अपना गोरखधंधा चलाते रहे। किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ बोले, जो उन्हें पसंद नहीं करते मुख्यमंत्री वो भी झूठ बोले, तो कल्पना कीजिए। सवाल यह नहीं कि यूपी से चल रहा है, प्रधानमंत्री के क्षेत्र से चल रहा है। 100–200 करोड़ का मामला नहीं है। सुनने में आ रहा है कि 700 कंपनियां और हजारों करोड़ का इंटरनेशनल मामला है। 4- अमिताभ ठाकुर की आवाज दबाने के लिए पुलिसवाले सीटी बजा रहे अमिताभ ठाकुर पेशी पर कुछ बताना चाहते हैं तो उनकी आवाज दबाई जा रही है, इसलिए पूरी पुलिस सीटी बजाने लग रही है। अमिताभ ठाकुर पर कितना पुराना मुकदमा निकाला। दूसरा पूर्व दीपक यादव को कुछ हजार का फर्जी दिखाकर जेल भेज दिया। ऐसे ही रमाकांत पर कितने मुकदमे झूठे लगाए। 5- सेना में अहीर रेजीमेंट बननी चाहिए अखिलेश यादव ने 1962 की जंग में हिस्सा लेने वाले कैप्टन रामचंद्र यादव, नेहाल सिंह, गजेश सिंह, कैप्टन रमेश कुमार, मेजर प्रमोद कुमार समेत कई सैनिकों को अखिलेश यादव ने सम्मान किया। कहा—हमें गर्व है कि इनकी वजह से हमारे देश की रक्षा हुई। सैनिक पक्की नौकरी वाले होते तो आधी-अधूरी नौकरी वालों को यह सम्मान करने का मौका न मिलता। आज के मौके पर इन वीरों और बहादुरों ने देश की धरती बचाने का काम किया। हम मांग करते हैं कि अहिर रेजिमेंट बनाया जाए। सपा ने अपने घोषणापत्र में डाला था कि दिल्ली की सरकार बनेगी तो अहिर रेजिमेंट बनाने का काम करेंगे। इस मांग को हम दोबारा दोहराते हैं। और भी कोई मांगना चाहे तो उसकी भी रेजिमेंट बननी चाहिए। दिल्ली सरकार से मांग करता हूं कि यूपी में मिलिट्री स्कूल बढ़ाए जाएं, एक भी नहीं है। सैनिक स्कूल अलग है। देश में पांच मिलिट्री स्कूल हैं। दो राजस्थान में, दो कर्नाटक में और एक हिमाचल में। देश के पीएम और रक्षा मंत्री यूपी से हैं। मांग है कि लखनऊ, इटावा, कन्नौज और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल बन जाएं। यह हमारी मांग है।


https://ift.tt/3qN1Bi2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *