DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अक्षरा ने कमर छूने पर जड़ा थप्पड़…गाने से दिया जवाब:पवन ने हरियाणवी एक्ट्रेस की कमर छुई थी, कभी शादी करने वाले थे पवन-अक्षरा

अक्षरा सिंह का नया गाना सामने आया है। गाने के बोल है…दगाबाजी करे वाला रंगबाजी ना करे। गाने के दौरान एक शख्स अक्षरा की कमर छूता है। वो उसे जोर से थप्पड़ जड़ती हैं। बताया जा रहा है कि अक्षरा ने इशारों-इशारों में ये जवाब पवन सिंह को दिया है। कुछ महीने पहले पवन सिंह ने मंच पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छुई थी। इसके बाद पावर स्टार को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आए थे। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने इभी इसे गलत बताया था। अंजलि बोलीं- मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी
कमर छूने वाला वीडियो वायरल हुआ तो अंजलि ने कहा कि था ‘मुझे जब शूट के लिए कॉल आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं। किसी तरह की असुविधा नहीं हुई, लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई। घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया। मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।’ कमर छूने से लेकर माफी और फिर ट्रोलिंग तक के 4 दिन… महिला आयोग से पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अंजलि राघव के विवाद की ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ी निंदा करते हुए एक्शन लिए जाने की मांग की है। AICWA ने अंजली राघव की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि इंडस्ट्री में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं। एसोसिएशन ने कहा कि वह अंजली के साथ खड़ा है और पवन सिंह के खिलाफ उनके किसी भी कानूनी या प्रोफेशनल कदम का पूरा समर्थन करेगा। एसोसिएशन ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से भी अपील की है कि वह तुरंत इस मामले पर संज्ञान ले। संगठन का कहना है कि ऐसे मामलों से न केवल महिलाओं का अपमान होता है बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री की छवि खराब करते हैं। पवन सिंह ने अक्षरा से ब्रेकअप की वजह बताई भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों एक रियलिटी शो में हैं। शो से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहे हैं। इसी रियलिटी शो में पवन सिंह ने अपनी शादीशुदा जिंदगी और अफेयर के बारे में खुलकर बात की। पवन अपनी पहली पत्नी को याद कर भावुक होते हुए भी दिखे और कहा कि वो देवी थी। इसके साथ ही बिना अक्षरा सिंह का नाम लिए ब्रेकअप की वजह भी बताई। पवन सिंह का जो वीडियो आया है उसमें वो घर में मौजूद प्रतियोगियों से बात करते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मेरी शादी हुई थी एक लड़की से, उसने तीन महीने में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो देवी थी, जिसको मैंने खो दिया।’ पवन सिंह ने अक्षरा सिंह का नाम लिए बिना आगे कहा, ‘कुछ साल बाद जीवन में कुछ और दिक्कत हुई। जीवन में लगातार काम करते हुए, किसी से नजदीकियां बढ़ीं।’ ‘जिस लाइन में हैं, उसमें अगर आप किसी के साथ लगातार काम करते हैं, तो आप उसके करीब आ जाते हैं, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे।’ परिवार के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे पवन सिंह पवन सिंह ने आगे अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा, ‘परिवार ने कहीं और बसाया। जब वो जिंदगी बसी, तो उसमें भी धक्का लग गया। वो मामला तलाक पर चल रहा है।’ ‘ये फैसला मैंने बचपन में ही किया था कि जिंदगी वहीं बसेगी, जहां परिवार वाले चाहेंगे। इस चीज का फैसला मैं खुद नहीं कर सकता, मैं लव मैरिज नहीं कर सकता।’ 2018 में पवन सिंह ने की थी दूसरी शादी भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2015 में आत्महत्या की थी। इसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में साथ काम करने के दौरान पवन सिंह और अक्षरा सिंह में नजदीकी बढ़ी थी। उनका रिश्ता कई सालों तक चला। फिर, उनका ब्रेकअप हो गया। पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह संग अचानक शादी करने का फैसला लिया था। दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत की बात सामने आई थी। ————————- यह खबर भी पढ़िए… मुंह में यूरिन करने की धमकी देने वाली दरोगा लाइनहाजिर : मेरठ में कपल से बदसलूकी की, बोली- बेल्ट से पीटूंगी मेरठ में महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार में बैठे कपल से गाली-गलौज और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा, “पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी।” मामले का वीडियो सामने आने के बाद SSP अलीगढ़ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। (पूरी खबर पढ़िए)


https://ift.tt/pYcFlNS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *