DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अकबरपुर बस स्टेशन पर जगह की कमी:रोज 8 हजार यात्री परेशान, शिफ्टिंग भी अटकी

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर बस स्टेशन पर लंबे समय से जगह की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। प्रतिदिन औसतन सात से आठ हजार से अधिक यात्री इस बस स्टेशन से यात्रा करते हैं, लेकिन स्थान के अभाव में अधिकांश बसें परिसर के बाहर खड़ी होती हैं। इस स्थिति के कारण अकबरपुर-टांडा मार्ग पर अक्सर भीषण जाम लग जाता है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टेशन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। हालांकि इस दिशा में अभी तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नए बस स्टेशन के लिए चिन्हित की गई भूमि के लिए उड्डयन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिला है। इसी कारण बस स्टेशन का स्थानांतरण और परिसर में सुविधाओं का विस्तार रुका हुआ है। वर्तमान में बस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यहां जलभराव, पीने के पानी की अपर्याप्त व्यवस्था और यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान का अभाव है। इसके अतिरिक्त, यात्री शेड लंबे समय से क्षतिग्रस्त है और कुछ बसों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं। अकबरपुर बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी 119 बसों का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है और साफ-सफाई, पेयजल तथा यात्रियों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। ठंड के मौसम को देखते हुए रैन बसेरा और अलाव का भी इंतजाम किया गया है।


https://ift.tt/oig9XBN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *