अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड, शस्त्रागार और डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को दौड़ कराई और टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने आरक्षियों को परेड ड्रिल के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। इसके उपरांत, यूपी 112 पीआरवी वाहनों का गहन निरीक्षण किया गया। संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए गए कि वे पीआरवी के मानक के अनुसार हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर और फर्स्ट एड किट जैसे सभी आवश्यक उपकरण अपने पास रखें। साथ ही, उनके सुव्यवस्थित रखरखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड और शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षणरत आरक्षी रंगरूटों का भी मुआयना किया और उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। साप्ताहिक परेड के समापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने संबंधित कर्मियों को इन अभिलेखों को अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन शुभम कुमार और क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अक्षय कुमार भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/BAmrl0b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply