अंबेडकरनगर में बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (OTS) सोमवार से शुरू हो गई है। इस योजना के तहत अब तक दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है, जिससे 1 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक का बकाया राजस्व जमा हुआ है। बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए यह ओटीएस योजना लागू की है। इसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल के ब्याज में भारी छूट मिल रही है। जिले के 2,08,112 घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना में बिजली बिल के ब्याज में शत-प्रतिशत छूट और मूलधन में भी रियायत का प्रावधान है। उपभोक्ताओं को किश्तों में बिल जमा करने का विकल्प भी दिया गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए शहर से लेकर गांवों तक के बिजली घरों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अकबरपुर बिजली घर पर बिल जमा करने पहुंचे मिर्जापुर निवासी राम केश ने बताया कि उनका 21 हजार रुपये का बिजली बिल था, लेकिन योजना की छूट के बाद उन्हें अब 14 हजार रुपये ही जमा करने होंगे। उन्हें करीब 7 हजार रुपये का लाभ मिला है। अधिशाषी अभियंता, अकबरपुर ने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाकर अपना बिजली बिल जमा करने की अपील की है।
https://ift.tt/C6jzyZL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply