अंबेडकरनगर में जिला निर्वाचन कार्यालय मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान लगभग तीन लाख ‘लापता’ मतदाताओं की तलाश कर रहा है। इन मतदाताओं की गहन जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) समेत अन्य कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिले में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। कुल 18 लाख 70 हजार पंजीकृत मतदाताओं में से 16 लाख 50 हजार मतदाताओं के एसआईआर प्रपत्र भरकर ऑनलाइन किए जा चुके हैं। हालांकि, करीब 2 लाख 20 हजार मतदाताओं ने अभी तक अपना एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ल ने बताया कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें कार्यालय से नोटिस जारी किया जाएगा। पलायन कर चुके मतदाताओं से उनके वर्तमान निवास स्थान की जानकारी मांगी गई है। अधिकारी के अनुसार इन मतदाताओं द्वारा 11 दिसंबर तक सूचना देने का इंतजार किया जाएगा, जिसके बाद भी जानकारी न मिलने पर उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लगभग ढाई लाख मतदाताओं की वर्ष 2003 की मतदाता सूची से अभी तक मैपिंग नहीं हुई है। इन दोनों श्रेणियों के मतदाताओं को 11 दिसंबर तक अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। ऐसा न करने पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर नाम जोड़ने से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। आगामी 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी बीएलओ और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में एसआईआर फॉर्म न भरने वाले और मैपिंग न हुए मतदाताओं की सूची उनके समक्ष रखी जाएगी। 2025 और 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर चुके मतदाताओं की सूची भी तैयार की जाएगी।
https://ift.tt/8qREpKQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply