अंबेडकरनगर में टांडा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर हजलापुर बाजार से कुछ ही दूरी पर बुधवार सुबह सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लेटी हुई महिला को देखा तो पहले उन्हें बेहोशी का अंदेशा हुआ, लेकिन पास जाकर देखने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही टांडा पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पहचान में मृतका का नाम सीता देवी, पत्नी हीरालाल, निवासी हजलापुर बताया गया है। घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। थानाध्यक्ष टांडा ने बताया कि मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई। कहीं घटना में कोई संदिग्ध पहलू तो नहीं है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।
https://ift.tt/j3ewF4z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply