अंबेडकरनगर जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत लगभग 99 प्रतिशत मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरकर उन्हें डिजिटाइज किया जा चुका है। जिला प्रशासन ने 11 दिसंबर की अंतिम तिथि से एक सप्ताह पहले ही यह कार्य पूरा कर लिया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जिले में लगभग 18 लाख 70 हजार मतदाता हैं। इन सभी के एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ ऐप पर अपलोड किए जाने थे, जिसमें से 98.6 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने पुष्टि की कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 11 दिसंबर की अंतिम तिथि से काफी पहले ही जिला प्रशासन ने यह कार्य लगभग संपन्न कर लिया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 85 प्रतिशत मतदाताओं के फॉर्म भरे गए हैं, जबकि 15 प्रतिशत डेटा ऐसे लोगों का है जो मृत हैं या जिले से बाहर रहते हैं। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अभी 16 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने उन लोगों से अपने बीएलओ से संपर्क कर मैपिंग कराने का आग्रह किया है जिनकी मैपिंग अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं होगी, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें यह साबित करना होगा कि वे 2003 में मतदाता थे। यदि वे 2003 की मतदाता सूची से अपनी मैपिंग करा लेते हैं, तो उन्हें नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जिन बीएलओ ने इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें भविष्य में सम्मानित किया जाएगा।
https://ift.tt/8RvaA2F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply