अंबेडकरनगर में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियां सामने आई हैं। बुधवार तक कुल 95 केंद्रों के लिए 81 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इन आपत्तियों को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्राप्त आपत्तियों में मुख्य रूप से अत्यधिक परीक्षार्थियों का आवंटन, केंद्रों की अधिक दूरी और कुछ विद्यालयों को केंद्र न बनाए जाने जैसे मुद्दे शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में कुल 95 परीक्षा केंद्र बनाए है। इन आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। शासन स्तर से इसके निस्तारण के लिए 11 दिसंबर की अंतिम तारीख तय की गई है। निस्तारण के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इस वर्ष हाईस्कूल में 36,901 और इंटरमीडिएट में 35,097 छात्रों ने नामांकन कराया है। इन छात्रों की परीक्षा के लिए जिले के 363 स्कूलों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु आवेदन किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
https://ift.tt/CPMiqWl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply