जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को अंबेडकरनगर में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी समिति के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ सभी धान क्रय केंद्र प्रभारी और चावल मिल मालिकों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से केंद्रों पर उपस्थित रहें और किसानों के धान की खरीद सुगमता से करें। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने सभी जिला प्रभारियों को नियमित रूप से खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, चावल मिलर्स को धान उठान कार्य में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए गए। मिलर्स द्वारा उठाई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित उच्च एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
https://ift.tt/D4SElmK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply