अंबेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोरपुर ताजन गांव में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह विवाद लोरपुर ताजन निवासी यास्मीन बानो और विनोद प्रजापति के बीच जमीन को लेकर चल रहा है। बताया जाता है कि 4 जनवरी को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम विवाद सुलझाने मौके पर पहुंची थी। हालांकि, उस समय यास्मीन बानो मौके पर मौजूद नहीं थीं। टीम ने दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। टीम के वापस जाने के बाद विनोद प्रजापति के घर की महिलाएं कथित तौर पर जमीन के सीमांकन के लिए दीवार बना रही थीं। इसी दौरान यास्मीन बानो वहां पहुंच गईं और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दीवार बना रही महिलाओं ने मिलकर यास्मीन बानो की पिटाई कर दी। मारपीट का यह पूरा वाकया किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं एक महिला के बाल पकड़कर उसकी पिटाई कर रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद अकबरपुर पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/CTyY2aP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply