अंबेडकरनगर में मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के मार्गदर्शन में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान जनपद की सभी बाजार वाली ग्राम पंचायतों में आगामी त्योहारों, विशेषकर माघ मेला, के मद्देनजर आयोजित किया गया। अभियान के तहत बाजार वाली ग्राम पंचायतों के मुख्य मार्गों की व्यापक साफ-सफाई की गई। बाजार क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा हटाया गया, नालियों और खुले नालों-खड़ंजों की सफाई की गई। साथ ही, शासकीय भवनों के परिसरों की स्वच्छता भी सुनिश्चित की गई। सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटाई-छंटाई कर आवागमन को सुगम बनाया गया। ग्राम पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मियों की टीमें बनाकर सुनियोजित ढंग से साफ-सफाई का कार्य संपन्न कराया गया। इस विशेष स्वच्छता अभियान की निगरानी के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। इन नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में अभियान का निरीक्षण किया और साफ-सफाई कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी किया। अभियान की प्रगति और कार्यों की तस्वीरें संबंधित समूहों में साझा की गईं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, सभी खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) ने अपने-अपने विकास खंडों की बाजार वाली ग्राम पंचायतों में अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छता अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए और जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित हो सके।
https://ift.tt/OuZq4FR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply