अंबेडकरनगर में पूर्वांचल की आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ऐतिहासिक वार्षिक ‘गोविंद साहब मेला’ का आज अहिरौली गोविंद साहब स्थित संत बाबा गोविंद जी की तपोभूमि पर हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया। यह मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोविंद दशमी (30 नवंबर 2025) से शुरू हो रहा है। विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद और जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा ‘साधू वर्मा’ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान धार्मिक रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चारण का पालन किया गया। अतिथियों ने संत बाबा गोविंद साहब की पावन धरती को नमन करते हुए मेले की आयोजन परंपरा की सराहना की। उद्घाटन समारोह में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम एवं अनीता कमल, ब्लॉक प्रमुख अकबरपुर आनंद वर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह, जमुना प्रसाद चतुर्वेदी सहित जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा ‘साधू वर्मा’ ने इस मेले को पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान का आधार बताया और जन-सामान्य से अधिक संख्या में पधारकर इस प्राचीन परंपरा को सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव, व्यापारिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि का भी सशक्त माध्यम है। मेले में बड़ी संख्या में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थापित किए गए हैं। जिला पंचायत प्रशासन ने सभी दुकानदारों और आगंतुकों से मेला परिसर में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया, ताकि यह भव्य आयोजन सुचारु, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो सके।
https://ift.tt/eRsuNKH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply