DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अंबेडकरनगर में कांशीराम आवासों की मरम्मत होगी:शासन को भेजा 18 करोड़ का प्रस्ताव, गरीबों को आवंटित किया जाएगा

अंबेडकरनगर में अकबरपुर और टांडा नगर पालिका क्षेत्रों में स्थित कांशीराम आवास कॉलोनियों के जर्जर भवनों की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ ही इन आवासों की रंगाई-पुताई भी कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए शासन को 18 करोड़ चार लाख 37 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा है। मरम्मत के बाद इन आवासों को आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद और बेघर लोगों को आवंटित किया जाएगा।इन आवासों का निर्माण वर्ष 2011 में बसपा शासनकाल के दौरान गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था। अकबरपुर नगर पालिका के कटरिया याकूबपुर, रतनपुर, बरवां नासिरपुर, शिवबाबा, गोविंद गनेशपुर और विजयगांव में कुल 1500 कांशीराम आवास बनाए गए थे। वहीं, टांडा नगर पालिका के सिकंदराबाद वार्ड में 552 आवासों का निर्माण हुआ था। नगरीय निकाय और तहसील प्रशासन ने इन आवासों को पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया था।हालांकि, देखरेख के अभाव में ये आवास अत्यंत जर्जर हो गए हैं। कई जगहों से प्लास्टर उखड़ गया है और पेयजल व प्रकाश के उपकरण भी खराब हो चुके हैं। अब इन आवासों की मरम्मत के साथ-साथ पथप्रकाश, सफाई और पेयजल की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसमें भवन की रंगाई-पुताई, स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, बिजली और पानी की व्यवस्था में सुधार शामिल है। प्रभारी ईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि कई आवासों में रखरखाव की आवश्यकता है। इन्हें ठीक कराने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आवंटित किया जाएगा।


https://ift.tt/TjdI3hL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *