अंबेडकरनगर के संयुक्त जिला चिकित्सालय में नया फायर अलार्म और अग्निशमन संयंत्र स्थापित करने के लिए शासन ने 4 करोड़ 52 लाख रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना का कार्य अगले दो-तीन माह में शुरू होने की संभावना है। यह चिकित्सालय वर्ष 2005 से संचालित है, लेकिन भवन का निर्माण कई चरणों में होने के कारण इसे अभी तक अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिल पाया है। वर्तमान में आग से बचाव के लिए केवल सिलेंडर और परिसर में जलापूर्ति पाइपलाइन की व्यवस्था है, जिसकी जांच हर छह माह में एक बार की जाती है। अस्पताल प्रबंधक डॉ. हर्षित गुप्त के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने अयोध्या मंडल के अपर निदेशक को पत्र भेजकर कार्ययोजना और बजट का आकलन मांगा था। इसका उद्देश्य एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था। इसी के आधार पर नामित संस्था यूपी सिडको (उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड) ने लगभग 4.52 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तैयार कर शासन को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है। चार सामान्य और तीन इमरजेंसी वार्ड वाले इस जिला चिकित्सालय में अब अग्निशमन का पूरा नया संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसमें स्वचालित मोटर, टैंक, पाइपलाइन, फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर जैसे सभी आवश्यक उपकरण शामिल होंगे। सीएमएस पी.एन. यादव ने बताया कि शासन ने कार्यदायी संस्था के अनुमान को स्वीकार कर लिया है। आगामी दो से तीन माह के भीतर कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना में एमसीएच विंग में लगे फायर संयंत्रों की मरम्मत का कार्य भी शामिल है।
https://ift.tt/o2tCDyI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply