अंबेडकरनगर के शिवबाबा धाम पार्क में स्थापित ओपन जिम की तीन मशीनें लंबे समय से खराब पड़ी हैं। इससे यहां व्यायाम करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्क में सफाई व्यवस्था को लेकर भी शिकायतें सामने आई हैं। नगर के शिवबाबा धाम के बगल स्थित इस पार्क में ओपन जिम बनाया गया है। इसमें व्यायाम से संबंधित लगभग सभी मशीनें लगाई गई हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग मुफ्त में उठा रहे हैं। ठंड के मौसम में यह जिम स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रहा है, जहां लोग दौड़ लगाने के साथ-साथ योग भी करते हैं। जिम में लगी तीन मशीनें खराब होने के कारण उपयोगकर्ता उनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। परिसर में मौजूद बिजय मनोज ने बताया कि ओपन जिम होने से कई लोगों को निजी जिम में जाने से राहत मिली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से खराब मशीनों को जल्द ठीक कराने की मांग की है। मशीनों की खराबी के अलावा पार्क के कुछ हिस्सों में अभी भी घास की सफाई नहीं हुई है। मुख्य गेट से अंदर जाते ही पार्क का एक हिस्सा ऐसा है, जहां घास और नमी बनी हुई है, जिससे लोग वहां बैठकर योग नहीं कर पाते हैं। हालांकि, पार्क के कुछ हिस्सों की सफाई हाल ही में कराई गई थी। पैदल चलने के लिए बने फुटपाथ की भी नियमित तौर पर सफाई नहीं होती है। इस पर पेड़ों की सूखी पत्तियां बिखरी रहती हैं, जिससे यहां नियमित झाड़ू लगाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि पार्क में व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो मशीनें खराब हैं, उन्हें जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा और प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार किया जा रहा है।
https://ift.tt/HGe3rIW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply