अंबेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए महरुआ थाना प्रभारी (एसओ) यादवेंद्र सोनकर को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था और थाने से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए की गई है। एसपी के इस फैसले से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और इसे एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार महरुआ थाना क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इनमें विवेचना में लापरवाही, जनशिकायतों के निस्तारण में देरी और कानून-व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन में कमी शामिल थी। एसपी ने इन शिकायतों पर रिपोर्ट तलब की थी। प्राथमिक जांच में संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसओ यादवेंद्र सोनकर को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया। साथ ही, मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित में त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। लापरवाही, अनुशासनहीनता या मनमानी पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के बाद महरुआ थाना क्षेत्र में अस्थायी रूप से नए प्रभारी की तैनाती की तैयारी की जा रही है, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। एसपी की इस सख्ती से आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही के लिए अहम माना जा रहा है।
https://ift.tt/5b2HhKX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply