अंबेडकरनगर में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय में 375 किलोवाट पीक (KWp) क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। इस प्लांट से जिला अस्पताल को प्रतिदिन लगभग 6,000 रुपये की शुद्ध बचत होने का अनुमान है। लोकार्पण कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय और जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने संयुक्त रूप से सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन यादव ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री की प्रेरणा से शुरू की गई है। इसके तहत 25 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सरकारी भवनों पर यूपी नेडा द्वारा अनुबंधित फर्मों के माध्यम से सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। कैसे होगी बचत प्लांट से प्रतिदिन औसतन 1,800 यूनिट विद्युत उत्पादन होने का अनुमान है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परियोजना में अनुबंधित फर्म को कोई धनराशि नहीं देनी होगी। पर्यावरण लाभ भी रूफटॉप सोलर प्लांट से प्रतिदिन लगभग 1593 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान मिलेगा।
https://ift.tt/ONmaghF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply