लखीमपुर खीरी में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पांच किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचा। जैसी ही घर में घुसा, परिजनों ने पकड़ा लिया। और खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। घटना 15 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। मामला निघासन थाना क्षेत्र का है। अब जानिए पूरा मामला गुलफान उर्फ अफरोज दौलतापुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। 15 दिसंबर को अपने घर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक अन्य गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। बताया गया कि युवती कई वर्षों से अपने घर से करीब 10 किलोमीटर दूर अपनी बुआ के घर रह रही है। युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात में युवक जब युवती की बुआ के घर पहुंचा, तभी घरवालों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि युवक को घर के खंभे में रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने उससे पूछताछ की, जिस पर युवक ने बताया कि उसे बुलाया गया था। घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शांति भंग में युवक को अदालत में पेश किया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान उपजिला मजिस्ट्रेट निघासन की अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। एक चश्मदीद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि युवती को उसकी बुआ ने गोद ले रखा है और वह बचपन से वहीं रह रही है। युवक का उससे प्रेम संबंध था और उसके मोबाइल फोन में दोनों की बातचीत की चैटिंग भी मिली थी। बताया गया कि मामले को एक ग्राम प्रधान द्वारा मैनेज कराया गया। हिंदू संगठन जता रहे विरोध इधर, हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ लोग इस मामले को ‘लव जिहाद’ से जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने युवक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं निघासन कोतवाल महेश चंद्र ने प्रेम प्रसंग से इनकार करते हुए बताया कि एक संदिग्ध युवक अफरोज एक गांव में पहुंच गया था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली लाई गई। युवक के परिजनों ने बताया कि उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा गया।
https://ift.tt/OUTE7gd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply