मथुरा में कोसीकलां पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (चंडीगढ़ मार्का), एक फर्जी बिल्टी और तस्करी में इस्तेमाल किया गया वाहन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत, हरियाणा निवासी जसवीर पुत्र ईश्वर सिंह (लगभग 32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई सूचना मिलने के बाद कोटवन चौकी बैरियर एनएच-19 पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दिल्ली से मथुरा लेन में आ रहे एक वाहन (UP 14 QT 6851) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त शराब की तस्करी छिपाने के लिए पेटियों को मोटर पार्ट्स की तरह पैक करता था। वह मथुरा रिफाइनरी के नाम से फर्जी बिल्टी तैयार करवाकर शराब भेजता था। जसवीर हरियाणा से शराब लेकर प्रतिबंधित राज्य बिहार में इसकी सप्लाई कर रहा था। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मौके से वाहन, शराब की 50 पेटियां और मोटर पार्ट्स के नाम से तैयार की गई फर्जी बिल्टी को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से शराब तस्करी में सक्रिय था और पुलिस की नजर से बचने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपनाता था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोसीकलाँ में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई है। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन की भी जांच कर रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
https://ift.tt/Yf245AP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply