प्रतापगढ़ कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय आरोपी मोहम्मद परवेज की ₹5 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति में एक बोलेरो पिकअप वाहन शामिल है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर की गई है, जिसमें एक चार पहिया और दो दोपहिया वाहन कुर्क करने का निर्देश था। आरोपी मोहम्मद परवेज प्रयागराज का निवासी है। मोहम्मद परवेज पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों में गैंगस्टर, गोवध, पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा पेशेवर एवं अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसका उद्देश्य समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। पुलिस ऐसे तत्वों पर निरंतर निगरानी रख रही है, जिनकी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता प्रमाणित हो रही है। कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, ताकि आम नागरिक शांति और सुरक्षा के वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें।
https://ift.tt/EkjY76u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply