प्रतापगढ़ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी और स्मार्ट केन वितरित किए गए। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रयास राजकीय अक्षम विद्यालय, बढ़नी मोहनगंज में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान 25 ट्राईसाइकिल, 10 बैसाखी और 15 स्मार्ट केन का वितरण किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. दिव्या मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि कुछ कर गुजरने की कुंजी है। उन्होंने दिव्यांगजनों को हौसला बनाए रखने की प्रेरणा दी। डॉ. मिश्रा ने स्टीफन हॉकिंग्स, हेलेन केलर, सूरदास, अष्टावक्र, जगतगुरु रामभद्राचार्य और सुधा चंद्रन जैसी महान विभूतियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन हस्तियों ने अपने ऐतिहासिक खोजों और कार्यों से पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने आश्वस्त किया कि किसी भी दिव्यांग को उपकरण या पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने दिव्यांगों के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने समाज से भी इन योजनाओं को दिव्यांगों तक पहुंचाने की अपील की। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीनारायण यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे समेकित और विशेष विद्यालयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से आज दिव्यांगजन अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। कार्यक्रम में अमित कुशवाहा, अनिरुद्ध नारायण तिवारी, हर्ष सिंह राकेश, संजय और शंकर लाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/9z4RgCL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply