प्रयागराज के जॉर्जटाउन इलाके में एक निजी कंपनी की गैस पाइपलाइन के बार-बार लीक होने की घटनाओं ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान रविवार को एक बार फिर गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ समय में यह चौथी या पांचवीं बार है जब इसी स्थान पर गैस रिसाव की स्थिति बनी है। 15 से 20 मिनट तक रिसाव ताजा घटना में सड़क खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट गई, जिससे करीब 15 से 20 मिनट तक लगातार गैस का रिसाव होता रहा। इस दौरान न तो संबंधित गैस आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचा और न ही प्रशासन की ओर से समय पर प्रभावी कार्रवाई दिखाई दी। गैस रिसाव के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों को किसी बड़े हादसे की आशंका सताती रही। नहीं उठाए जा रहे ठोस कदम स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जॉर्जटाउन जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही जान-माल के लिए बड़ा खतरा है। गैस जैसी ज्वलनशील सामग्री का खुले में रिसाव किसी भी समय विस्फोट या आग की भयावह घटना को जन्म दे सकता है। इसके बावजूद संबंधित एजेंसियां न तो सबक ले रही हैं और न ही स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। समन्वय की कमी से खड़ी हो रही दिक्कत इस पूरे मामले में सड़क निर्माण करा रही एजेंसी और गैस पाइपलाइन प्रबंधन के बीच समन्वय की भारी कमी सामने आई है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पाइपलाइन के नक्शे, सुरक्षा मानकों और तकनीकी समन्वय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। डीएम से की गई लिखी शिकायत घटना को लेकर जॉर्जटाउन निवासी अर्पित राय ने जिलाधिकारी प्रयागराज को लिखित शिकायत देकर मामले का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने दोषी विभागों की जवाबदेही तय करने, पाइपलाइन की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी समाधान लागू करने की अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
https://ift.tt/wn4xVMW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply