सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चक चपकी कारीडांड गांव में बुधवार रात एक घटना में चारपाई पर सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला राजकुंवर (पत्नी जद्दू गोंड) की अंगीठी से लगी आग में जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर बभनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। परिजनों के अनुसार, राजकुंवर को दो दिन पहले लकवा मार गया था। वह घर के अंदर चारपाई पर पुआल और बिस्तर डालकर सो रही थीं। चारपाई के पास एक अंगीठी भी जल रही थी। रात में आग कब बिस्तर में फैल गई, इसका पता नहीं चला। आग लगने से वृद्ध महिला चारपाई पर ही जिंदा जल गईं। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। धुएं को देखकर वे कमरे में पहुंचे तो आग की लपटें देखकर हैरान रह गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने घटना की सूचना जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान को दी। गुरुवार सुबह बभनी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र रामजीत की तहरीर पर घटना दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/Jvwojln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply