DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अंकित उपाध्याय गुरुनानक चौकी के नए प्रभारी बने:आईजी की कार्रवाई के बाद एसपी ने किए तीन उपनिरीक्षकों के तबादले

गोंडा में देवी पाटन रेंज के आईजी अमित पाठक की कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अंकित उपाध्याय को गुरुनानक चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले आईजी ने डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई न करने और अनियमितताओं के चलते पूरी गुरुनानक चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था। इन फेरबदल के तहत, तरबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक अवनीश शुक्ला को कर्नलगंज थाना क्षेत्र की चचरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव को तरबगंज थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तीनों उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आई, तो संबंधित की जिम्मेदारी तय कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। गुरुनानक चौकी के नए प्रभारी अंकित उपाध्याय को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि चौकी के आसपास डग्गामार वाहन न लगें और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आईजी अमित पाठक ने भी उपाध्याय को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य गोंडा वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाना और विशेषकर जिला महिला अस्पताल जाने वाले लोगों की परेशानियों को कम करना है, जिन्हें अक्सर जाम के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।


https://ift.tt/fIpm8M7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *