उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में न्याय की मांग करने वाली सहारनपुर की एक्ट्रेस उर्मिला सनावर लापता हैं। 4 दिन पहले वह फेसबुक पर लाइव आईं थी। वीडियो में दिख रहा है कि वह एक ऑटो से कहीं जा रही हैं। वह तेज-तेज रो रही हैं। उर्मिला कह रही हैं कि पुलिस मुझे निशाना बना रही है। मेरी जान को खतरा है। उत्तराखंड की जनता को इस पूरे मामले में सच समझना चाहिए। चुप नहीं बैठना चाहिए। इसके बाद से उर्मिला का कोई सुराग नहीं लगा। उर्मिला के सभी मोबाइल बंद है। घर पर ताला है। उर्मिला कहां है, ये किसी को नहीं पता है। दरअसल, सहारनपुर की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने 22 दिसंबर को बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर लाइव आकर अंकिता भंडारी हत्याकांड में कई खुलासे करने का दावा किया। उनके मुताबिक इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम और यमकेश्वर ब्लॉक से पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ का हाथ था। ऑडियो में उर्मिला ने VIP लोगों के नाम लिए थे
ये दावा उन्होंने एक रिकॉर्डिंग के आधार पर किया जो उनके और उनके पति सुरेश राठौर के बीच हुई बातचीत का था। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस मामले को दोबारा 23 दिसंबर को हवा दी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग रखी। जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड में अगर 10 दिनों के अंदर सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। साथ ही उन्होंने दावा किया की सरकार सबूतों को छिपा रही है। ऑडियो सामने आने के बाद पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर पर चार थानों में FIR हुई। उर्मिला की तलाश में उत्तराखंड पुलिस सहारनपुर पहुंची। मगर पुलिस को एक्ट्रेस के घर पर ताला लगा हुआ मिला। पता चला कि उर्मिला पंजाब में शूटिंग कर रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने पंजाब तक उर्मिला सनावर का पीछा किया। 29 दिसंबर को ऑटो में बैठकर फूट-फूटकर रोते हुए एक वीडियो वायरल किया। अंतिम वीडियो में उर्मिला ने क्या कहा, वो पढ़िए… वायरल वीडियो में उर्मिला सनावर कह रही हैं कि उत्तराखंड की जनता जाग जाओ। जब हमने परसों वीडियो वायरल कर दी थी कि पुलिस जहां कहेगी। उत्तराखंड की सरकार जहां कहेगी हम वहां जाएंगे। लेकिन कोई हमारी बात नहीं सुन रहा। उल्टा हमें गिरफ्तार के लिए घूम रहे हो। छुप छुप कर गिरफ्तार करने के लिए घूम रहे हो। हम खुद आ जाएंगे तुम जहां कहोगे। तुम्हारा सर्वनाश होगा। उस बेटी की हाय तुम्हें लेकर डूब जाएगी, सबको पूरी सरकार को। लापता होने से पहले एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने दैनिक भास्कर रिपोर्टर से फोन पर बात की थी। उर्मिला ने कहा- सरकार पलट जाएगी। सुरेश राठौर के होटल पर बुलडोजर चलेगा। आरोप लगाया कि उसमें वो सेक्स रैकेट चलाता है। पुलिस की वर्दी में मेरे घर गुंडे आए थे मुझे मारने
25 दिसंबर को उत्तराखंड से दो कारों में कुछ आदमी मेरे घर पर पहुंचे थे। पुलिस की वर्दी में थे। जबकि वो पुलिस नहीं थी, वो गुंडे थे। मेरी हत्या करने आए थे। क्योंकि उसमें एक गट्टू नाम का शख्स था। इसलिए मैंने दो ऑडियो वायरल की थी। क्योंकि जब सबूत पक्के सामने आ जाएंगे तो हमें ये मरवाएंगे नहीं। कहा- सब वीडियो डालूंगी। पूरी उत्तराखंड की सरकार हिली हुई है। मैं अंडरग्राउंड हूं। मैं जहां हूं, वहां केजरीवाल की सरकार है। यहां ये आ नहीं सकते हैं। नहीं तो अब तक हमें मेरी लोकेशन लेकर उठवा लेते। उर्मिला ने बताया कि मैं बार-बार होटल बदल रही हूं। एक महामंडलेश्वर का जिक्र करते हुए बताया कि वो कह रहे हैं कि हम तुम्हारे साथ है। राष्ट्रीय लीडर से मिलवाकर मुंह बंद करवाने की बात कर रहे हैं। चार अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार जनपद के चार अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद और थाना झबरेड़ा शामिल हैं। इन सभी मामलों की जांच अब SIT के दायरे में लाई गई है, ताकि पूरे मामले की एकसाथ समीक्षा की जा सके। वीडियो के बाद बीजेपी नेता आरती गौड़ ने देहरादून में उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं हरिद्वार में शिरोमणि गुरु रविदास महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भी दोनों के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आपसी विवाद के दौरान समाज और धर्म का अपमान किया गया है। मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने पहले सुरेश राठौर और अब उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तलब किया है। उर्मिला सनावर कौन हैं, वो जानिए… उर्मिला सनावर खुद को बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताती हैं, जबकि सुरेश राठौर की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि उर्मिला उनकी पत्नी नहीं हैं। दोनों के बीच इस रिश्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी कर दोनों कई बार गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उर्मिला सनावर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं। कई टीवी चैनलों में सीरियल में काम रही है। फिलहाल पंजाब में उनकी शूटिंग चल रही है। 3 प्वाइंट्स में समझिए दोबारा सुर्खियों में क्यों आया मामला क्या था पूरा मामला? उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता भंडारी तीन साल पहले यानी 18 सितंबर 2022 को अचानक गायब हो गई और बाद में उसकी लाश एक नहर के पास मिली थी। अंकिता की हत्या का आरोप रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और रिसॉर्ट के असिस्टेंट मैनेजर पर लगा था। उस वक्त राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया था कि अंकिता ने अपने एक दोस्त को चैट पर बताया था कि उसे रिसॉर्ट के VIP को ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए मजबूर किया जा रहा था। 19 साल की अंकिता की हत्या के बाद न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में आक्रोश था। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में रिसॉर्ट के मालिक और उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को गिरफ्तार किया था। मामला सुर्खियों में आने के बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए विनोद आर्य और उनके बेटे अंकित आर्य को पार्टी से निलंबित कर दिया था। परिजनों की नाराजगी लेकिन जिस आनन-फानन में अंकिता का अंतिम संस्कार कराया गया, उसे लेकर परिवार वालों ने नाराजगी जताई थी। अंकिता का परिवार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी संतुष्ट नहीं था और आरोप लगाया था कि मामले पर पर्दा डालने और ‘बड़े लोगों’ को बचाने की साजिश हो रही है। यही नहीं, जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी, आनन-फानन में उस पर बुलडोजर चला दिया गया और अंकिता का वह कमरा भी तोड़ दिया गया जिसमें वो रहती थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि वहां हत्या से जुड़े सबूत हो सकते थे जिन्हें नष्ट कर दिया गया। अंकिता के पिता ने उस वक्त आरोप लगाया था कि सबूत मिटाने के लिए ही बुलडोजर चलाया गया। रिसॉर्ट मालिक समेत तीन को उम्रकैद घटना की एसआईटी की जांच के बाद वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और दो अन्य कर्मियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई। लंबी सुनवाई के बाद इसी साल मई में तीनों अभियुक्तों को हत्या के लिए दोषी पाया गया और तीनों को आजीवन कारावास की सजा हुई। हालांकि इस पूरे मामले में उस ‘वीआईपी’ की पहचान अनजान ही बनी रही, जिन्हें कथित तौर पर ‘विशेष सेवाएं’ देने के लिए अंकिता भंडारी पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन अब उसी वीआईपी की पहचान का दावा होने पर मामला फिर सुर्खियों में है।
https://ift.tt/ib26MZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply