सबरीमला मंदिर से ‘गायब’ सोने का राज खुला, शादी में इस्तेमाल करना चाहता था प्रायोजक
एनडीटीवी को प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रायोजक उन्नीकृष्णन पोट्टी ने 9 दिसंबर, 2019 को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) को एक पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने कहा था, ‘सबरीमाला गर्भगृह के मुख्य द्वार और द्वारपालक के सोने के काम को पूरा करने के बाद कुछ सोना बच गया है. वह इस अतिरिक्त सोने का उपयोग टीडीबी के समन्वय में एक जरूरतमंद लड़की की शादी के लिए करना चाहते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lVdIcYK
Leave a Reply