तीन कैटेगरी में बांटे वोटर, दिवाली से छठ के बीच मेन गेम! बिहार में NDA का ‘मिशन 160+’ कितना टफ, कितना आसान?

NDA Mission 160+ in Bihar: वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं, “NDA को सबसे बड़ी जीत 2010 के चुनाव में मिली थी, तब धर्मेंद्र प्रधान सह प्रभारी थे. पार्टी ने फिर से उन्हें प्रभारी बनाया है. वे बिहार को समझते हैं. लेकिन इस बार की राह आसान नहीं है.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/apLfhJs