गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी के साथ ठंड की दस्तक, पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं

बर्फबारी होती देख स्थानीय लोगो ने उम्मीद जताई है कि सर्दियों के जल्दी आने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे स्की सीज़न से पहले स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. एशिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक गुलमर्ग गोंडोला, जो कंगडोर और अफरावत चोटियों को जोड़ती है जो पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9bC1rtI