UN से लेकर BRICS तक के विजिटिंग कार्ड, 2 पासपोर्ट… चैतन्‍यानंद के फर्जीवाड़े का पूरा कच्चा चिट्ठा

चैतन्‍यानंद के पास जो विजिटिंग कार्ड मिले हैं, उनमें एक विजिटिंग कार्ड यूनाइटेड नेशन का है, जिसमें उसने अपने को परमानेंट अम्बेसडर बताया है. वहीं, दूसरा विजिटंग कार्ड BRICS का है, जिसमें चैतन्‍यनंद खुद कमीशन का मेम्बर ओर इंडियन स्पेशल एनवोय बताया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MBaVD9Z