EXCLUSIVE: मुझे बाबा ने आश्रम में किडनैप… छात्रा ने NDTV को बताई दिल्ली के डर्टी बाबा की एक-एक करतूत
बाबा ने आश्रम में मुझे किडनैप कर लिया था. बाबा मुझे रात में बुलाता था, लेकिन मैं नहीं गई. इसलिए मुझे एग्जाम में नहीं बैठने दिया. मुझे अपनी इज्जत बचाने के लिए आखिरी सेमेस्टर छोड़कर संस्थान से भागना पड़ा था. ये आपबीती चैतन्यानंद सरस्वती के संस्थान में पढ़ने वाली 2016 बैच की एक छात्रा की है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yj9zE1V
Leave a Reply