बाघचंडी मंदिर का दरवाजा तोड़ा, त्रिशूल उखाड़कर फेंका, चर्च पर भी हुआ था हमला… सिमडेगा में बवाल की पूरी कहानी  

मंदिर के पुजारी पंचम सिंह ने बताया कि सुबह जब वह पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला, बाहर लगा त्रिशूल उखाड़कर फेंक दिया गया था और परिसर में लगी लाइटें, गेट व पूजा सामग्री भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0ExbkFe