बिहार में घोड़े और नाव से कहां जाएंगी पोलिंग पार्टियां, चुनाव आयोग ने बताई दिलचस्प बात

सीईसी ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में कुछ अनोखी बातें हैं. दियारा क्षेत्र में 250 मतदान केंद्रों पर घोड़ों से गश्त की जाती है. इसके अलावा, लगभग 197 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां नावों के जरिए पहुंचती हैं.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KkOc27t