कारैकल में तैनात हुआ ICG का नया ‘अक्षर’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक यह पोत बढ़ाएगा तटीय सुरक्ष

‘आईसीजीएस अक्षर’ पोत 51 मीटर लंबा, 8 मीटर चौड़ा है और इसका वजन लगभग 320 टन है. इसमें 3000 किलोवाट क्षमता वाले दो डीजल इंजन लगे हैं, जो इसे 27 नॉट (लगभग 50 किमी प्रति घंटा) की प्रभावशाली रफ्तार देते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iM6dpXe