हिसार एयरपोर्ट पर हरियाणा का पहला एयर शो:वायुसेना के रोमांचक करतब देखने जुटेंगे 15 हजारों लोग, CM सैनी होंगे मुख्य अतिथि
हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर 21 सितंबर को प्रदेश का पहला एयर शो होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए 15 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी और हजारों लोग खुले मैदान में खड़े होकर भी विमानों के करतब देख सकेंगे। एयर शो की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन और सेना के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में वायुसेना के विमान आसमान में रोमांचक करतब दिखाएंगे। शुक्रवार को हुई रिहर्सल में विमानों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे
डीसी ने बताया कि एयर शो को देखने हजारों दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। यह पहला अवसर है जब हरियाणा प्रदेश के इतिहास में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं। एयर शो को लेकर क्या बोले डीसी और एसपी..
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हिसार बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित स्थान पर पहुंच कर इस एयर शो को देखें। उन्होंने साथ यह भी कहा कि और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करें। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सेना के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर तकनीकी तैयारियों का निरीक्षण किया और एयर शो को सफल बनाने के लिए अपनी योजनाओं की जानकारी दी। यह एयर शो प्रदेश के युवाओं के लिए ऐतिहासिक और यादगार साबित होगा।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply