पंजाब में भगवानपुरिया-घनश्यामपुरिया गैंग आमने-सामने:माझा बेल्ट में 4 महीने में 4 मर्डर, बंबीहा गैंग के गुर्गे की हत्या के बाद बढ़ा तनाव

पंजाब के माझा क्षेत्र में गैंगवार एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला और तरन तारन जैसे जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में तरन तारन में दो युवकों की हत्या हुई, जो जग्गू भगवानपुरिया गैंग के करीबी माने जा रहे थे, हालांकि उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। खुद जग्गू गैंग ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि मारे गए युवक उनके गैंग से नहीं जुड़े थे। इस समय दोनों गैंग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को धमकी भरे ऑडियो और वीडियो भेज रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि आगे और हमले हो सकते हैं। खास बात यह है कि कुछ समय पहले जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या हो चुकी है, जिसके बाद उसका गैंग और ज्यादा हिंसक हो गया है। दूसरी ओर विरोधी गैंग भी पूरी तरह से पलटवार की तैयारी में है। ऐसे में पंजाब पुलिस के सामने सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि इस गैंगवार को रोकना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है ताकि हालात नियंत्रण से बाहर न हो जाएं। 4 पॉइंट में जानें कौन है जग्गू भगवानपुरिया.. जग्गू ने करवाई थी बंबीहा गैंग के करीबी की हत्या
26 मई 2025 की शाम को बटाला के गांव घुमाण में घुमाण और श्री हरगोबिंदपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर सनसनीखेज गोलीबारी हुई थी। जिसमें गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ ​​गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला घायल हो गया था। इस मामले की जिम्मेदारी जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली थी। जिसके कुछ समय बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने पटियाला से इस वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जोकि गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के साथ जुड़ा हुआ था। गोरा घनश्यामपुरिया गैंग का काफी करीबी था। जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या करवाई
28 जून की रात बटाला के अर्बन एस्टेट इलाके में जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करणवीर सिंह (29) और उनकी मां हरजीत कौर (52) पर बाइक सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। घटना करीब 9:07 बजे हुई; करणवीर मौके पर ही मृत हो गया। जबकि हरजीत को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ. ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना को आपसी गैंगवार से जोड़ा और जांच शुरू की थी। सोशल मीडिया पर घनश्यामपुरिया गैंग और बंबीहा गैंग से जुड़े तीन लोगों डोनी बल, प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्ट किए और दावा किया कि यह उनके साथी गोरे की हत्या का बदला था। जग्गू भगवानपुरिया के साथी की दिनदहाड़े हत्या हुई थी
5 जुलाई को अमृतसर के गांव चन्नण में दोपहर के समय अज्ञात हमलावरों ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सदस्य जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोलियों से हत्या कर दी थी। जुगराज कुख्यात गैंगस्टर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल रहे जगरूप सिंह रूपा का भाई था। हमलावरों ने जुगराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के तुरंत बाद गोपी घनश्यामपुरिया गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली। बताया जा रहा है कि घनश्यामपुरिया गैंग इस समय बंबीहा गैंग के साथ मिलकर सक्रिय है और लगातार जग्गू भगवानपुरिया गिरोह से जुड़े लोगों को निशाना बना रहा है। पंजाब में गैंगवार बढ़ने की 3 बड़ी वजहें

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर