चुनावी वादा याद दिलाने पर हाथ-पैर तोड़े, धरने पर लोग:गहलोत बोले-क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर जान लेने का प्रयास किया जाएगा?

तालाब में पानी लाने का चुनावी वादा याद दिलाते हुए वीडियो बनाकर शेयर करने पर विधायक समर्थकों ने युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए। मामले को लेकर लोगों में आक्रोश तेज हो गया है। दो दिन के अल्टीमेटम के बाद पांच बत्ती चौराहे पर लोग धरने पर बैठ गए हैं। वहीं राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा-क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर आमजन की जान लेने का प्रयास किया जाएगा? क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी? पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन का है। घटना 15 सितंबर की है। लोगों द्वारा धरना-प्रदर्शन कर दो बार अल्टीमेटम देने के बावजूद पुलिस अभी तक मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में परिजन और लोग पांच बत्ती चौराहे पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि दोषियों की गिरफ्तारी की जाए, पीड़ित को 50 लाख रुपए की सहायता, मुफ्त इलाज, सरकारी नौकरी और सुरक्षा दी जाए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक तीन लोगों को पकड़ लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पूर्व सीएम गहलोत कल परिवार से मिलेंगे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- राजस्थान में चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है। बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे अपराध आम हो गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं। चित्तौड़गढ़ के कपासन में भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर को पानी के लिए किया गया चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर है। पीड़ित युवक के 25 से अधिक फ्रैक्चर आए हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि डॉक्टर अभी तक ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं। क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर आमजन की जान लेने का प्रयास किया जाएगा? क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी? पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। कल मैं कपासन पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करूंगा। ये है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, सूरज माली ने 12 सिंतबर को राजेश्वर तालाब में पानी लाने का चुनावी वादा दिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सूरज माली पर सोमवार शाम (15 सितंबर) को स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल सूरज का अहमदाबाद में इलाज चल रहा है। मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर घटना के अगले दिन आरोपियों को पकड़ने की मांग सहित लोगों ने प्रदर्शन किया और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर 18 सितंबर को फिर से धरना-प्रदर्शन किया गया और पुलिस-प्रशासन को 20 सितंबर का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। ऐसे में आक्रोशित लोग शनिवार सुबह पांच बत्ती चौराहे पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व सीएम गहलोत कल पीड़ित के परिजनों से मिलेंगे दो दिन के अल्टीमेटम के बाद शनिवार सुबह 10 बजे पांच बत्ती चौराहे से धरना फिर से शुरू किया। प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह झाड़ावत और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरूलाल चौधरी के नेतृत्व में उदयपुर हवाई अड्डे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। उन्होंने घटना की जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग की। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे वे कपासन पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मिलेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में कड़ी सतर्कता बरती है और भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा पांच बत्ती चौराहे पर टेंट और शामियाने लगाए जाने से कपासन नगर के मध्य बस स्टैंड पर बसों का संचालन प्रभावित हो गया है। फिलहाल, बसें हाईवे स्थित बस स्टैंड से चल रही हैं। मांगें पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन की चेतावनी सामाजिक संगठनों के आव्हान पर नगर का बाजार और सब्जी मंडी भी बंद रहे, जिससे व्यापारी और आमजन प्रभावित हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक शांत नहीं होंगे जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार की मांगें पूरी नहीं होतीं। युवक ने शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। उसने कहा—विधायक ने इस तरह का वीडियो डालने से मना करते हुए धमकी दी थी कि ‘तेरा इलाज कर दूंगा।’ मामले में घिरते देख विधायक ने अपनी सफाई दी है। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इस पर विधायक जीनगर ने कहा—हमले के बाद मैंने SP को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सूरज की पानी की मांग सही थी और यह सभी का अधिकार है। घटना में मेरे और मेरे परिवार का नाम जोड़कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना से संबंधित ये खबर भी पढ़ें… विधायक समर्थकों ने युवक के पैर तोड़े:पानी का मुद्दा उठाया था, प्रदर्शन में शामिल मां हुई बेहोश; हाईवे जाम करने की चेतावनी तालाब में पानी लाने का चुनावी वादा विधायक को याद दिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालना युवक को भारी पड़ गया। स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने लाठी-सरियों से युवक के दोनों पैर तोड़ दिए। मामला चित्तौड़गढ़ के कपासन का है। युवक ने कहा- विधायक ने इस तरह वीडियो डालने से मना करते हुए धमकी दी थी कि तेरा इलाज कर दूंगा। युवक को गंभीर हालत में अहमदाबाद (गुजरात) रेफर किया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर