इंदौर बिल्डिंग हादसा- मलबे में दबी महिला का VIDEO:मकान गिरने के बाद तीन घंटे तक फंसी रही; रहवासियों ने किया रेस्क्यू
इंदौर के रानीपुरा के कोष्ठी मोहल्ला में हुए मकान हादसे का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो उस समय का है, जब लोग घर के मलबे के नीचे दबे हुए थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला का एक पैर मलबे में दबा हुआ है, जबकि दूसरा बाहर है। ये देखकर रेस्क्यू करने वाले रहवासी भी सकते में आ गए थे। महिला करीब तीन घंटे तक इसी तरह दबी रही। कलेक्टर शिवम वर्मा ने रेस्क्यू में मदद करने वाले रहवासियों की तारीफ की थी। हादसे में गई थी दो जानें
रानीपुरा के कोष्ठी मोहल्ला में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे तीन मंजिला मकान भरभरा कर धराशायी हो गया था। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना के बाद पुलिस, प्रशासन, नगर निगम सहित स्थानीय रहवासी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर से 14 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। बाकी सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। रेस्क्यू करने के वीडियो आए सामने
घटना वाली रात के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में कुछ लोग मलबे के अंदर रेस्क्यू कर रहे हैं। यहां एक महिला, जिसके एक पैर पर मलवा गिरा हुआ है और दूसरा पैर बाहर है। इस महिला को निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी थी। रेस्क्यू करने के लिए जहां नगर निगम की टीम को मलवा हटाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा था, वहीं डॉक्टरों की टीम को महिला के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था। इस घटना में महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। रेस्क्यू करने वाले बोले- घबराना मत
दूसरे वीडियो में रेस्क्यू करने वाले एक दूसरे का नाम ले रहे हैं। घर में फंसे लोगों को बोल रहे हैं कि घबराना मत, आराम से बाहर आओ। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को रेस्क्यू करने वालों ने बाहर निकाला। हालांकि घर गिरने के कारण लाइट बंद हो गई थी। जिसके कारण लोग मोबाइल की लाइट, टॉर्च की लाइट के साथ रेस्क्यू करते नजर आए। उस वक्त बुजुर्ग के बाहर आने पर सभी के चेहरे पर खुशी थी। एक बच्चे को वापस लाया गया हॉस्पिटल
अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल नबी अहमद नाम के एक बच्चे को पहले एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को बच्चे की अस्पताल से छुट्टी हो गई थी, लेकिन वापस उसे दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना से जुड़ी ये भी खबरें भी पढ़ें… इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, दो लोगों की मौत इंदौर में सोमवार रात करीब सवा 9 बजे बड़ा हादसा हो गया। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला मकान गिर गया। इसमें एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए। इनमें 3 महीने की बच्ची भी शामिल है। घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर है। पढ़िए पूरी खबर। 1999 में बेसमेंट-गोडाउन बनाया, शादी-बच्चों के साथ फ्लोर बढ़ाए इंदौर के रानीपुरा के कोष्ठी मोहल्ले में हुए हादसे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मकान में बनी एक दुकान के किराएदार ने कुछ दिनों पहले ही उन्हें चेता दिया था, लेकिन मकान मालिक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मकान के कमजोर होने का एहसास परिवारवालों को भी था, लेकिन उन्हें लगा कि बारिश के कारण ऐसा हुआ। पढ़िए पूरी खबर।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply