6 अक्टूबर के बाद हो सकता है चुनाव का ऐलान:दिलीप जायसवाल को Y+ सुरक्षा, पप्पू यादव की घटाई गई; पूर्व IPS शिवदीप लांडे लड़ेंगे चुनाव

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर तेज है। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। चुनाव आयोग ने बिहार सरकार को 6 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इधर चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है। इसी साल 10 अगस्त को ही उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। बिहार में चुनावी माहौल के बीच सियासी उठापटक, बयानबाजी से जुड़ी हर अपडेट्स जानिए… 6 अक्टूबर के बाद बिहार चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के महकमों को 6 अक्टूबर तक सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के तबादले की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उसी दिन तबादला और पोस्टिंग से संबंधित रिपोर्ट भी मांगी है। चुनाव आयोग के इस निर्देश से साफ है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा अब 6 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकती है। इस बीच चुनाव आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में कभी भी बिहार आ सकती है। बता दें कि इस साल 22 नवंबर तक नीतीश सरकार कार्यकाल पूरा हो रहा है। दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ी, पप्पू यादव की सिक्योरिटी घटी बिहार सरकार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है,जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आपराधिक खतरों और थ्रेट असेस्मेंट रिपोर्ट के आधार पर डॉ. दिलीप जायसवाल को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वहीं,सांसद पप्पू यादव को पहले से मिली वाई प्लस सुरक्षा की जगह अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई है। शिवदीप लांडे बोले- हिंद सेना चुनाव लड़ेगी, खुद कहां से लड़ेंगे, तय नहीं हिंद सेना के प्रमुख और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने कहा है, हमारी पार्टी का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। अगर चुनाव के पहले रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो चिह्नित जगहों से हम चुनाव लड़ेंगे। अगर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है तो भी हमारी पार्टी लड़ेगी। वे खुद कहां से लड़ेंगे, अभी तय नहीं किया है। वे अररिया जीरोमाइल पर पार्टी कार्यालय का उद्‌घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। बिहार की राजनीति से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर