18 साल का युवक 6 लोगों को देगा नई जिंदगी:एयर लिफ्ट कर हार्ट भेजेंगे चेन्नई; किडनी-लंग्स जयपुर के SMS हॉस्पिटल जाएंगे

अजमेर के केकड़ी के 18 वर्षीय युवक के ऑर्गन डोनेशन से 6 लोगों को नया जीवन मिलेगा। अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लान्ट की प्रक्रिया चल रही है। युवक का हार्ट सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेगा, फिर प्राइवेट जेट से चेन्नई भेजा जाएगा। उनकी दोनों किडनी, दोनों फेफड़े और फिर लिवर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) हॉस्पिटल भेजे जाएंगे। ये ऑर्गन ग्रीन कॉरिडोर के जरिए हाई सिक्योरिटी में ले जाए जाएंगे। रविवार रात को ही जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल और चेन्नई के डॉक्टरों की टीम अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल पहुंच गई थी। युवक की जांच पूरी की गई। अस्पताल प्रशासन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सिरदर्द और उल्टी के बाद पिता ने लिया ऑर्गन डोनेट का निर्णय
केकड़ी के एक गांव का यह युवक कक्षा नौ का छात्र है। 16 सितंबर को सिरदर्द और उल्टी के बाद उसे केकड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर किया गया। तभी से उसका इलाज चल रहा है। युवक ब्रेन डेड है। शनिवार को पिता ने ऑर्गन डोनेट का निर्णय लिया था।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर