हिसार में आज सूर्य किरण एयर शो:9 विमान एक साथ उड़ेंगे, 13 पायलटों की टीम दिखाएगी हैरतअंगेज करतब, फ्री एंट्री, CM भी आएंगे
हरियाणा के हिसार में आज महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम रोमांचक एयर शो पेश करेगी। सुबह से ही हजारों लोग इस नजारे को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। एयर शो का समय 10 बजे तय किया गया है, जबकि पब्लिक को सुबह 9 बजे से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा, यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। इस एयर शो का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे आने वाले समय में भारतीय वायुसेना और पायलट बनने का सपना देख सकें। सूर्य किरण टीम की 13 पायलटों वाली टुकड़ी अपने विमान के साथ तीन घंटे तक हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। आकाश में कभी सभी विमान एक साथ फॉर्मेशन बनाएंगे, तो कभी अलग-अलग टीमों में बंटकर एरोबेटिक शो करेंगे। इन करतबों के दौरान विमान 150 किमी प्रति घंटे से लेकर 650 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरेंगे। शहीद विंग कमांडर को भी आमंत्रण
इस शो का भावनात्मक पहलू भी खास है। सूर्य किरण टीम ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है। 2019 में बेंगलुरु में सूर्य किरण के दो विमान आपस में टकरा जाने पर साहिल गांधी शहीद हो गए थे। एयर शो के जरिए उनकी शहादत को सलाम भी किया जाएगा। एयर शो की तैयारियों से जुड़ी 2 तस्वीरें.. दर्शकों के लिए क्या है इंतजाम
हजारों दर्शकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एयरपोर्ट और आसपास सख्त सुरक्षा घेरा बना दिया है। दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे पर जाम न लगे, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। करीब 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, वीआईपी के लिए सोफे और आर्मी-एक्स आर्मी कर्मियों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। जमीन पर दरियां बिछाई गई हैं ताकि आम लोग भी नीचे बैठकर शो का लुत्फ उठा सकें। फ्री एंट्री, कोई पाबंदी नहीं
एयर शो आम जनता के लिए पूरी तरह ओपन है, किसी टिकट या पास की जरूरत नहीं है। दर्शक कैमरा, बैग और पानी जैसी चीजें अपने साथ ले जा सकते हैं। यही वजह है कि एयरपोर्ट से लेकर आसपास के गांवों तक उत्साह का माहौल है। कई लोग तो पहले ही अपने घरों की छतों से विमानों की झलकियां कैद कर रहे हैं। कौन हैं सूर्य किरण टीम
सूर्य किरण टीम भारतीय वायुसेना की 52वीं स्क्वॉड्रन का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह देश की सबसे चर्चित और लोकप्रिय एरोबेटिक डिस्प्ले टीम है, जिसने अब तक देश और विदेश में सैकड़ों प्रस्तुतियां देकर भारत का गौरव बढ़ाया है। टीम का मुख्यालय शुरू में कोयंबटूर में रहा और बाद में इसे कर्नाटक के बीदर एयरबेस में स्थानांतरित किया गया। इस टीम में केवल लड़ाकू विमान पायलट शामिल किए जाते हैं, जिनके पास हजारों घंटे का उड़ान अनुभव और बेहतरीन कौशल होता है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply