राहुल गांधी बोले- मोदी ने वोट चोरी कर सत्ता पाई:हमारे पास 100% सबूत, जल्द हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे; CEC वोट चोरों को बचा रहे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनके पास वोट चोरी के ऐसे सबूत हैं जिन्हें वे जल्द ही सबके सामने लाएंगे। उसके बाद किसी को भी शक नहीं रहेगा कि मोदी ने वोट चोरी कर सत्ता हासिल की है। केरल के वायनाड में राहुल ने कहा- हमारे पास 100% सबूत हैं। जल्द ही हम एक ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे, जो पूरी सच्चाई देश के सामने रख देगा। यह मामला ओपन एंड शट है। हम बिना सबूत के कभी कुछ नहीं कहते। इस बार भी हमारे पास पूरे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में धांधली के उदाहरण दिए थे। महादेवपुरा और आलंद में गलत तरीके से वोट जोड़ने और काटने की घटनाएं दिखाई थीं। कांग्रेस सांसद ने कहा- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं। आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6000 वोटरों के नाम काटने की कोशिश का मामला CID जांच में है। जांच खुद CEC की भूमिका पर सवाल उठाती है। राहुल बोले- सच्चाई देश के सामने लाएंगे जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका ‘हाइड्रोजन बम’ प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ा होगा, तो राहुल ने कहा कि यह अटकलें लगाने का काम मीडिया का है, उनका काम है सच्चाई देश के सामने लाना। ओमन चांडी को श्रद्धांजलि राहुल गांधी ने वायनाड में अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की स्मृति में बने सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओमन चांडी सत्ता में रहते हुए भी हमेशा जनता से जुड़े और विनम्र रहे, जबकि आज कई राष्ट्रीय स्तर के नेता सत्ता में आते ही घमंडी हो जाते हैं। चुनाव आयोग की सफाई राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी वोटर का नाम ऑनलाइन तरीके से नहीं हटाया जा सकता और आलंद विधानसभा क्षेत्र में किसी भी वोटर का गलत तरीके से नाम नहीं काटा गया है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply