रात के अंधेरे में टैंकों ने उड़ाए दुश्मन के ठिकाने:ड्रोन से मिली लोकेशन, कॉम्बैट व्हीकल ने फायर किए; महाजन रेंज में युद्धाभ्यास
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान ने ‘अमोघ फ्यूरी’ एक्सरसाइज की। रात के अंधेरे में दुश्मन के ठिकानों पर गोला-बारूद बरसाए। रेतीले धोरों में छिपकर दुश्मन पर फायर किए गए और टैंक से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस युद्धाभ्यास में दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने बनाए गए, यहां हेलिकॉप्टर से उतरे और बमबारी करते हुए आगे बढ़े। 1 दिन चली इस एक्सरसाइज में सेना ने युद्ध की क्षमता और आपसी समन्वय को दिखाया। 2 से ज्यादा टुकड़ियों ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास किया। ये इंटीग्रेटेड फायर पॉवर एक्सरसाइज थी। इस दौरान जवानों ने युद्धक टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलिकॉप्टर, लंबी दूरी की क्षमता वाले आर्टिलरी सिस्टम, ड्रोन सहित मॉडर्न हथियार का उपयोग किया। ड्रोन ने बताए ठिकाने
अमोघ फ्यूरी में सेना ने टारगेट तय किए और उन पर एक के बाद एक हमले किए। टैंक के माध्यम से लंबी दूरी के निशाने साधे गए। सुबह से शाम तक चली इस एक्सरसाइज के दौरान पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा। सेना के जवानों ने दुश्मन के ठिकानों की सूचना एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाई। इसमें ड्रोन का उपयोग भी किया गया। इस अभ्यास में दुश्मन के ठिकाने को आइडेंटिफाई कर जवान हेलिकॉप्टर से पहुंचे। दूसरी टुकड़ी ने काल्पनिक ठिकानों पर बमबारी कर दी। दुश्मन समझ ही नहीं पाया और सेना के जवानों के आगे सरेंडर कर दिया। कॉम्बैट व्हीकल से फायरिंग
फायर पावर एक्सरसाइज में फायरिंग प्लेटफार्म बनाए गए। यहां बंदूकों, टैंकों और कॉम्बैट व्हीकल से फायरिंग की प्रैक्टिस की गई। इसमें अलग-अलग टुकड़ियों ने भाग लिया और एक साथ आकर युद्ध करने का कौशल दिखाया। अभ्यास के दौरान कम्युनिकेशन में तैनात जवानों ने भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। मिट्टी के धोरों पर वाहनों में कम्युनिकेशन डिवाइस लगाई गई थी। इससे जैसे ही दुश्मन के ठिकाने की लोकेशन मिली, जमीन पर तैनात सैनिकों ने लोकेशन पर अटैक कर दिया। इस अभ्यास में रियल टाइम मैनेजमेंट और टारगेट सिस्टम का उपयोग कर कॉमन ऑपरेटिंग पिक्चर तैयार की गई। अब देखिए अभ्यास की तस्वीरें… — बीकानेर में हुए युद्धाभ्यास की ये खबरें भी पढ़िए… भारतीय-अमेरिकी सैनिक एक साथ आतंकी ठिकानों पर बोलेंगे हमला:माइनस 35 डिग्री में रहने वाली विदेशी सेना राजस्थान में कर रही युद्धाभ्यास अमेरिकी और भारतीय सेना की जल्दी ही अग्निपरीक्षा शुरू होगी। दोनों देशों की सेनाओं को अपना दमखम दिखाने का मौका दिया जाएगा। 72 घंटे तक चलने वाली लड़ाई बस प्रैक्टिस (अभ्यास) के लिए होगी। इस दौरान दोनों देशों के सेना के जवान संयुक्त रूप से आतंकी ठिकानों को टारगेट करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) भारत-अमेरिकी सेना का काल्पनिक युद्धाभ्यास:पिनाका मिसाइल से किया दुश्मन पर हमला; धमाकों से गूंजी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में गुरुवार से 72 घंटों का युद्ध शुरू हुआ था, जिसका शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज दो चरण में काल्पनिक युद्ध हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply